पूर्व विधायक सुरेश धाकड़ की बेटी ने ससुराल में आत्महत्या की, सिंधिया गुट के धाकड़ चॉर्टर्ड प्लेन से बेंगलुरु से बासखेड़ा पहुंचे


शिवपुरी। मध्यप्रदेश में शिवपुरी जिले की पोहरी सीट से विधायक रहे सुरेश धाकड़ की बेटी ने शुक्रवार को राजस्थान के बारां जिले में स्थित ससुराल में आत्महत्या कर ली। धाकड़ ने ज्योतिरादित्य के समर्थन में इस्तीफा दे दिया था। घटना की जानकारी मिलने के बाद धाकड़ चॉर्टर्ड प्लेन से पहले बारां, फिर यहां से बांसखेड़ा पहुंचे। बताया जा रहा है कि वे बेटी का शव लेकर पोहरी आ रहे हैं। 


धाकड़ की बेटी ज्योति की शादी 4 साल पहले केलवाड़ा थाना क्षेत्र के बांसखेड़ा माल निवासी डॉ. जय सिंह मेहता से हुई थी। शादी के बाद मेहता पर एक युवती ने दुष्कर्म का केस दर्ज कराया था। बताया जा रहा है कि इसी वजह से ज्योति काफी परेशान थी। घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंचे ज्योति के परिजन ने बताया कि हमें सुबह सूचना मिली कि तबीयत खराब हो गई है। यहां पहुंचे तो ज्योति जमीन पर पड़ी थी, जिसके गले पर निशान भी थे। परिजन ज्योति को लेकर चिकित्सालय पहुंचे तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद विधायक के परिजन थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराया।  


सुरेश धाकड़ सिंधिया गुट के विधायक हैं। वह पिछले 10 दिनों से 6 मंत्रियों समेत 22 विधायकों (अब इस्तीफा स्वीकार) के साथ बेंगलुरु के रिजॉर्ट में ठहरे हैं। इन्होंने बेंगलुरु से ही विधानसभा अध्यक्ष को इस्तीफा भेजा था।विधानसभा अध्यक्ष ने 6 मंत्रियों का इस्तीफा पहले ही स्वीकार कर लिया था। जबकि गुरुवार रात को बाकी 16 विधायकों का भी इस्तीफा स्वीकार कर लिया।