जयपुर. जयपुर एयरपोर्ट पर 15 दिन के भीतर सोने की तस्करी का दूसरा बड़ा मामला सामने आया है। बुधवार को कस्टम विभाग ने दुबई से कपड़ों में छिपाकर ला रहा 466 ग्राम सोना बरामद किया। सोने की बाजार कीमत 19 लाख रुपए बताई जा रही है।
कस्टम विभाग के डिप्टी कमिश्नर यतीश कुमार ने बताया कि सुबह 4 बजे स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी-57 जयपुर पहुंची। इसी बीच दो यात्रियों की गतिविधि पर शक हुआ तो उनकी तलाशी ली गई। उन्हें रोककर पूछताछ की गई तो दाेनों ने पहले तो कुछ नहीं बताया, लेकिन उनके कपड़ों से सोने के चार बिस्किट मिले। हर बिस्किट का वजन करीब 116 ग्राम था। सोना ला रहे एक यात्री का नाम गजानंद है, जो चूरू जिले के रतनगढ़ का रहने वाला है।
वहीं दूसरे यात्री का नाम भंवर सिंह है बताया जा रहा है, जो सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ का रहने वाला है। कस्टम ने बरामद किए हुए सोने को सीज कर लिया है, लेकिन 20 लाख से कम का सोना होने के कारण दोनों को गिरफ्तार नहीं किया गया है। कस्टम जल्दी ही इन्हें शो कॉज नोटिस देकर आगे की पूछताछ करेगा। उल्लेखनीय है कि 10 जनवरी को उत्तरी काेरिया का एक नागरिक 4.50 किलो सोना तस्करी कर लाया था। उससे 100-100 ग्राम साेने के 45 बिस्किट बरामद किए गए थे।