राजस्थान हाउसिंग बोर्ड की ई-ऑक्शन के मुकाबले ऑफलाइन नीलामी के बेहतर परिणाम आ रहे हैं। सोमवार से प्रारंभ हुई ऑफलाइन प्रक्रिया में बुधवार को लिफाफा खुलने तक कुल 11 मकान और फ्लैट्स बिके हैं। इनसे बोर्ड को करीब 1 करोड़ 80 लाख रुपए की आय हुई है। हाउसिंग बोर्ड को अपने फ्लैट्स और मकान बेचने में मशक्कत करनी पड़ रही है। इन्हें बेचने के लिए कई तरह की स्कीम लाई जा रही है। पहले ई-ऑक्शन और अब ऑफलाइन नीलामी। सोमवार से बुधवार तक ऑफलाइन नीलामी शुरू की गई। इसी कड़ी में तीन दिनों में जमा लिफाफे बुधवार शाम को खोले गए। इसमें जोधपुर की कुड़ी भगतासनी में 3 डुप्लेक्स मकान और 2 फ्लैट्स बिके हैं। एक डुप्लेक्स मकान की कीमत करीब 32-33 लाख रुपए हैं। इसी तरह ईडब्ल्यूएस के दो फ्लैट्स बिके हैं। बालोतरा मे भी 6 फ्लैट्स बेचे गए हैं। दोनों जगह कुल 11 प्रॉपर्टी बेच कर बाेर्ड को 1 करोड़ 80 लाख रुपए की आय हुई है।
हाउसिंग बोर्ड ऑफलाइन ऑक्शन कुड़ी में 5, बालोतरा में 6 मकान और फ्लैट बिकने से 1 करोड़ 80 लाख की हुई आय