एक साल से फरार एनडीपीएस एक्ट आरोपी गिरफ्तार

एक साल से फरार चल रहा एनडीपीएस एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी प्रेमदान रतनू ने बताया कि अभियुक्त विकासराज उर्फ विक्रम (23) पुत्र हनुमानराम विश्नोई निवासी रामड़ावास कलां की बिनावास फांटा के पास सूचना मिली। इस पर टीम द्वारा सूझबूझ का परिचय देते हुए मुल्जिम को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया। अभियुक्त विकासराज को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेकर आगे अनुसंधान जारी है। आरोपी एक साल पहले स्कॉर्पियो में डोडा पोस्त भर कर ले जा रहा था। खेड़ी सालवा के बीच जोधपुर से आने वाली दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस से स्कॉर्पियो की दुर्घटना हो गई थी। सूचना मिलने पर थानाधिकारी मौके पर पहुंचे थे। इसमें क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो में चार कट्टे अवैध डोडा पोस्त के पाए गए। इन कट्टों का वजन 48 किलो 910 ग्राम था। पुलिस ने डोडा बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मुलाजिमों की तलाश शुरू की। इस पर मंगलवार को विकासराज को गिरफ्तारी करने में कामयाबी मिली। कार्रवाई में कांस्टेबल शिखरचंद, श्रवण भाटी, मालाराम, मनोज, मोहनराम, रामप्रकाश के साथ तकनीकी सहयोग अमानाराम स्पेशल टीम प्रभारी ने दिया।