जयपुर. ग्रामीण जिले में सामोद थाना पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली मावा बनाने का एक कारखाना पकड़ा। जहां पाउडर निर्मित दूध, एसेंस व रंग मिलाकर नकली मावा तैयार किया जा रहा था। पुलिस ने फूड डिपार्टमेंट की टीम को सूचना देकर मौके पर बुलाया।
कारखाने से पुलिस ने करीब 150 किलो नकली मावा व 500 लीटर पाउडर निर्मित दूध व उपकरण जब्त किए है। साथ ही, कारखाने में मौजूद एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसपी शंकरदत्त शर्मा के निर्देशन में की गई।
जयपुर ग्रामीण एसपी शंकरदत्त शर्मा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से सामोद इलाके में खाद्य पदार्थों में मिलावट करने की शिकायतें आ रही थी। इस पर एडिशनल एसपी ज्ञानचंद यादव को मिलावट का खेल उजागर करने का जिम्मा दिया गया।
जिसके तहत रविवार को सामोद थानाप्रभारी एसआई हवा सिंह व स्पेशल टीम प्रभारी हेमराज सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सामोद क्षेत्र में मोरीजा स्थित रानी होटल के पीछे चल रहे कारखाने में छापा मारा। जहां मिलावटी नकली मावा बनाया जा रहा था।
मौके से पुलिस ने आंधी तहसील, जयपुर ग्रामीण में गांव बिरासना निवासी हरिनारायण शर्मा (35) को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, मौके पर पहुंची सीएमएचओ प्रथम की टीम ने कारखाने से मिलावटी मावे के सैंपल लिए।
एडिशनल एसपी ज्ञानचंद यादव ने बताया कि यहां पाउडर युक्त दूध व तेल से नकली मावा तैयार किया जा रहा था, जो कि आसपास की दुकानों व बाजार में बेचने के लिए सप्लाई किया जाता था। साथ ही, होटलों में भी यह मावा सप्लाई होता था।
इस कार्रवाई में एएसआई हेमराज व कांस्टैबल मदनलाल ने अहम भूमिका निभाई। वहीं, एसपी शंकरदत्त शर्मा ने मिलावट के इस गोरखधंधे को उजागर करने वाले पुलिसकर्मियों की टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की।