अनूपगढ़/ घड़साना. जिले में शनिवार काे लगतार चौथे दिन बारिश का दाैर जारी रहा। कई मंडियाें और गांवाें में शुक्रवार रात काे भी बारिश हुई। सादुलशहर, अनूपगढ़, घड़साना, 365 हेड, खानुवाली, जैतसर, खाटलबाना, 28 पीबीएन, रायसिंहनगर में बारिश का दाैरे जारी रहा। मिर्जेवाला, श्रीविजयनगर क्षेत्र में शुक्रवार रात बारिश हुई।
अनूपगढ़ में आसमानी बिजली गिरने से अनूपगढ़ के वार्ड 21 में एक छप्पर में बंधी दो गायों की मौके पर ही मौत हो गई। अनूपगढ़ के वार्ड 21 के गोपालक अहमद रियार के घर सुबह 7 बजे आसमानी बिजली गिरी। बिजली गिरने से उसके घर में एक छप्पर में बंधी दो गायों की मौके पर ही मौत हो गई। पास में बंधी बकरियां झुलस गई। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय गौशाला विकास समिति के जिलाध्यक्ष राधेश्याम बतरा सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी ली। तहसीलदार रामपाल मीणा के निर्देश पर पटवारी ने मौके का मुआयना किया। मृत गायों की कीमत लगभग अस्सी हजार रुपए बताई गई है।
घड़साना चक 25 एएस में एक किसान के मकान में शनिवार तड़के कमरे की छत गिरने से घरेलू सामान नष्ट हाे गया। ग्राम पंचायत छह डीडी के चक 25 एएस के किसान हसमत अली के मकान में कमरे की छत बरसात से गिर गई। इससे कमरे में रखा घरेलू सामान, पांच चारपाई, टूट गई। कमरे में रखा नरमा बरसात में भीग गया और मिट्टी में दबने से खराब हाे गया। पंचायत निवासी गुलाम सरवर जसलेरा ने बताया कि दो दिनों से क्षेत्र में हो रही बरसात के कारण कई कच्चे मकानों व उनकी दीवारों का नुकसान की आशंका है। गनीमत रही कि इस कमरे में घर का कोई सदस्य सोया हुआ नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। घड़साना में तीन दिन में शनिवार शाम तक 20 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
4 दिन से जारी बारिश के बीच दो जगह बिजली गिरी
ग्राम पंचायत बीरमाना के 1 डीडब्ल्यूएम में आसमानी बिजली गिरने से 1 गाय, 1 बैल व 4 बकरी की मौत हो गई। ग्रामीण कृष्णलाल बावरी ने बताया कि सुबह बारिश के दौरान अचानक बिजली गिरने से बाड़े में बंधी गाय, बैल व बकरियों की मौत हो गई। वहीं टिब्बा क्षेत्र गांव किशनपुरा में बिजली गिरने से 4 बकरी सहित 33 भेड़ाें की मौत हो गई। घर के बाड़े में बंधी बकरी व भेड़ाें पर बिजली गिरने से उनकी मौत हो गई।
रामसिंहपुर : छत गिरने से छात्रा के कूल्हे की हड्डी टूटी
रामसिंहपुर। शुक्रवार रात से हो रही बरसात एक सरकारी स्कूल की छात्रा के ऊपर छत गिर जाने से उसके कूल्हे की हड्डी टूट गई। छात्रा काे सूरतगढ़ रेफर किया गया है। गौरतलब है कि शुक्रवार रात्रि 11 बजे से स्टार्ट हुई रुक-रुक कर बरसात शनिवार सुबह तक जारी रही। इस दौरान आकाश पर बार-बार चमक रही बिजली ने आमजन विशेषकर किसानों के दिल की धड़कन में तेज बनाए रखी। इस दौरान 14 वर्षीय सुखप्रीत कौर पुत्री गुरलाभ सिंह निवासी सोलह बीएलडी घर की छत गिर जाने से उसके नीचे दब गई। उसे पड़ोसियों की मदद से बाहर निकाला।